(Unemployment allowance ) बेरोजगार होने के डर से बेरोजगारी भत्ता की घोषणा

(Unemployment allowance )

(Unemployment allowance ) बेरोजगार होने के डर से बेरोजगारी भत्ता की घोषणा

(Unemployment allowance ) चारामा।  भूपेश बघेल सरकार 2023 में बेरोजगार होने के डर से बेरोजगारी भत्ता की घोषणा आलोक ठाकुर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं बस्तर संभाग प्रभारी आलोक ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि गणतंत्र दिवस के अपने अभिभाषण में भूपेश  बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को 2023 में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक  मुख्यमंत्री से पूछते हैं !

(Unemployment allowance ) आप लोगों के जन घोषणा पत्र में बेरोजगारी बता देने की बात कही गई थी क्या बीते हुए 4 साल का बेरोजगारी भत्ता भी एक साथ दिया जाएगा कि महज 2023 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर और कहीं सरकार से हाथ धोना पड़ जाए करके बेरोजगारी भत्ता देने की बात कह रहे हैं !

छत्तीसगढ़ के करीब 16 लाख प्रधानमंत्री आवास हितग्राही का राज्य अंश देंगे स्व सहायता महिलाओं के कर्ज की माफी की बात कही गई थी क्या कर्ज माफी करेंगे छत्तीसगढ़ के विकास मानव ठप हो गया है !

(Unemployment allowance ) शिवा भ्रष्टाचार के अड्डा के अलावा महज 4 साल के कार्यकाल में करीब 65000 करोड़ रुपए तक छत्तीसगढ़ कर्जदार हो चुका है आखिर छत्तीसगढ़ के आने वाली पीढ़ी को भूपेश ठगेश बघेल किस दिशा में ले जाना चाह रहे हैं कोयला में गब्बर टैक्स के नाम से रमन सिंह के राज में आरटीओ को बंद करा दिया गया था आज जगह-जगह आरटीओ के द्वारा उगाही की जा रही है !

(Unemployment allowance ) कलेक्टर एसपी अधिकारी पेमेंट सीट पर पोस्टिंग हो रही है जनता जनार्दन अपने कामों के लिए घूम रही है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने क्या यही गड़बो छत्तीसगढ़ है अब जब महक चुनाव को 10 महीना बचे हैं तो कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा कर रही है और 4 साल से जेब भरो छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एडी छापे और करोड़ों रुपया भ्रष्टाचार के  अधिकारियों से पकड़ा जा रहा है कुछ अधिकारी जेल में है कुछ बेल में और कुछ तो अंडर ग्राउंड है यही नवा छत्तीसगढ़ है दो हजार अट्ठारह के घोषणापत्र के झांसे में छत्तीसगढ़ की जनता एक बार आ चुकी है अब आने वाले नहीं हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU