आरंग। रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में समोदा-कुसमुंद रोड पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर होने से दोनों वाहनों पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।