बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर जनपद कार्यालय के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान ग्राम मोतीनगर निवासी सुशील नगेशिया (18) तथा उसपाल नगेशिया (19) के रूप में हुई है। घायल संजू नगेशिया (16) को उपचार हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।