गरियाबंद। छूरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेला में रविवार का दिन दो दर्दनाक घटनाओं के कारण शोक और सनसनी से भरा रहा। अलग-अलग परिस्थितियों में दो ग्रामीणों की मौत के बाद पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तालाब में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
पहली घटना में रसेला निवासी हिरा सिंग (45 वर्ष) की ढोडगा तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर छूरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को छूरा अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार ने बताया कि हिरा सिंग लंबे समय से मिर्गी से पीड़ित थे। आशंका है कि अचानक दौरा पड़ने के कारण वे तालाब में गिर गए और उनकी मौत हो गई।
10–12 दिन से लापता वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिला
दूसरी घटना में रसेला निवासी गोविंद मांझी (80 वर्ष), जो पिछले 10–12 दिनों से लापता थे, उनका कंकालनुमा शव कुडेरादादर जंगल क्षेत्र में मिला। शरीर के कई हिस्से जंगली जानवरों और कुत्तों द्वारा नोचे जाने की पुष्टि पुलिस ने की है।

चूंकि घटनास्थल पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र में था, इसलिए पिपरछेड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ाया। कठिन परिस्थितियों में परिजन शव को प्लास्टिक में पैक कर अस्पताल लाए।
पोस्टमार्टम के लिए शव मेकाहारा रायपुर रेफर
जिला अस्पताल के डॉक्टर हरीश चौहान ने बताया कि शव अत्यंत खराब स्थिति में था, इसलिए गरियाबंद में पोस्टमार्टम संभव नहीं था। ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम रायपुर मेकाहारा में ही किया जाता है। इसके चलते सोमवार को शव रायपुर रेफर किया गया।
पुलिस जांच जारी
दोनों मौतों के बाद क्षेत्र में दुख का माहौल है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है।