नवा रायपुर के ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूबे, रेस्क्यू जारी

Death due to diarrhea in Bilaspur :

रायपुर। नवा रायपुर के ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र डूब गए। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।

नहाने के दौरान हादसा, दोनों 10वीं कक्षा के छात्र

जानकारी के अनुसार, डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों कक्षा 10वीं के छात्र थे। बताया जा रहा है कि 7 से 8 दोस्तों का एक समूह नया रायपुर घूमने गया था। सभी ब्लू वाटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके दोस्तों ने जब यह देखा, तो शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने बताया कि छात्रों की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे छत्तीसगढ़ स्कूल टाटीबंध के छात्र हैं। स्कूल बंद होने के कारण उन्होंने नया रायपुर घूमने की योजना बनाई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों में से एक छात्र को तैरना नहीं आता था, और दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी।

ब्लू वाटर में पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें

नकटी गांव के पूर्व पंच मुकेश पाल के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में ब्लू वाटर में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से कई शव उन्होंने खुद निकाले हैं। उन्होंने बताया कि यहां सुरक्षा की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, केवल एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। ब्लू वाटर की गहराई लगभग 300 फीट से अधिक बताई जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक 35 से ज्यादा लोग यहां डूबकर जान गंवा चुके हैं और कई बार पंचायत द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *