बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो रही है। अब तक जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर किया था। मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नक्सली नेता और सीसी मेंबर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था, जिस पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों की इन कार्रवाइयों से नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।