महासमुंद में लोक निर्माण विभाग (PWD) के दो अधिकारियों को मरम्मत और रंगाई-पुताई के नाम पर 14.28 लाख रुपए की गड़बड़ी करने पर निलंबित कर दिया गया है।

जांच में खुलासा हुआ कि सरायपाली उपसंभाग की तत्कालीन एसडीओ शिखा पटेल ने 1.51 लाख और प्रभारी एसडीओ अरविंद किशोर देवांगन ने 12.77 लाख रुपए के कार्य का माप दर्ज किया था, लेकिन ये कार्य जमीन पर हुए ही नहीं।जिन कार्यों में गड़बड़ी पाई गई, उनमें सरायपाली और मंदिर हाई स्कूल भवनों में प्लास्टर-पुट्टी, ब्लॉक कॉलोनी के क्वार्टरों में पुताई, एसडीओ एग्रीकल्चर क्वार्टर, तहसील कार्यालय और कन्या हाई स्कूल में वॉटर प्रूफिंग शामिल थे। अधिकांश जगह कोई काम हुआ ही नहीं।

मुख्य अभियंता, लोनिवि परिक्षेत्र रायपुर की उच्च स्तरीय जांच समिति ने रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों की गंभीर लापरवाही को प्रमाणित किया। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया।
निलंबन अवधि में दोनों को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।