छत्तीसगढ़: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सरगुजा के दो विधायक रायपुर रवाना

breaking news चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, महिला समेत 3 की मौत


सरगुजा। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज हो गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के नाम राज्यपाल को सौंप दिए हैं।

इधर, सरगुजा संभाग से अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों के मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, साय सरकार में तीन नए मंत्री शामिल किए जाएंगे।

प्रबोध मिंज दो बार महापौर और आयोग सदस्य रह चुके हैं, जबकि राजेश अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को हराकर जीत दर्ज की थी। दोनों का प्रोफाइल मजबूत माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने सुबह मीडिया से कहा था— “इंतजार करिए, जल्द ही विस्तार होगा।” उन्होंने संकेत दिया कि उनका विदेश दौरा (22 अगस्त से पहले) शुरू होने से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार संभव है। माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान की मंजूरी के बाद 18 अगस्त तक विस्तार हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *