
रायपुर। सडडू बाजार चौक में 4 जनवरी की रात स्विगी डिलीवरी बॉय तोष यादव के साथ लूट की घटना सामने आई। तोष, जो मूल रूप से ग्राम छोटे टेमरी बसना, महासमुंद जिले के रहने वाले हैं, वर्तमान में भैरव नगर, संतोषी नगर रायपुर में किराए पर रहकर स्विगी में डिलीवरी का काम करते हैं।
घटना के अनुसार, रात करीब 1.30 बजे उन्हें बर्गर किंग शंकर नगर से पार्सल डिलीवरी का ऑर्डर मिला। जब वे लगभग 2 बजे सडडू बाजार चौक पहुंचे, तो दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि एक बदमाश ने बटनदार चाकू दिखाकर धमकाया, जबकि दूसरा पीछे से पकड़कर मोबाइल और जेब से 500 रुपए छीने।
घबराए हुए तोष ने तुरंत परिजनों को सूचित किया और बाद में विधानसभा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।