जबलपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सैप्टिक टैंक में गिरकर दो मासूम सगे भाइयों की मौत के मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस घटना के बाद प्रशासन ने जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
डॉक्टर को नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अंशुल शुक्ला को नोटिस जारी किया है। उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
सफाई और सुरक्षा एजेंसियों पर कार्रवाई
जांच में सामने आया कि अस्पताल परिसर की सफाई की जिम्मेदारी ग्वालियर की मेसर्स प्रकाश सिक्योरिटी सर्विस एंड वर्कर ठेकेदार कंपनी के पास थी। विभाग ने कंपनी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और सफाई ठेकेदार को बर्खास्त कर दिया गया है।
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था इंदौर स्थित मेसर्स स्काईबुल सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे थी। इस कंपनी की भूमिका पर भी जांच चल रही है।
घटना से मचा था हड़कंप
मनमोहन नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस दर्दनाक घटना में दो सगे भाइयों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था। घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल जांच टीम गठित कर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए थे।
 
	
 
											 
											 
											 
											