रायपुर: रायपुर रैंडोन्यूर्स के दो साइकिलिस्ट सीए दल्लू जैन और जगन मोहन रेड्डी ने 600 किलोमीटर की ब्रेवेट राइड सफलतापूर्वक पूरी कर सुपर रैंडोन्यूर्स (SR) का प्रतिष्ठित दर्जा हासिल किया है।
रायपुर रैंडोन्यूर्स के संचालक दीपांशु जैन (द बाइसिकल हब) ने बताया कि 8 नवंबर को आयोजित BRM 600 राइड में दोनों साइकिलिस्टों ने महज 39 घंटे में दूरी तय की, जबकि निर्धारित समय सीमा 40 घंटे थी। यह आयोजन ब्रेवेट डी रैंडोन्यूर्स मोंडियाक्स (BRM) के तहत हुआ, जिसमें एक ही कैलेंडर वर्ष में 200, 300, 400 और 600 किमी की राइड तय समय में पूरी करने पर सुपर रैंडोन्यूर्स का खिताब मिलता है।
600 किमी का मार्ग रायपुर-सोहेला-रायपुर (400 किमी) तथा रायपुर-राजनांदगांव-रायपुर (200 किमी) तक विस्तृत था। रातभर घने जंगलों, ठंडी हवाओं और अंधेरी सड़कों के बीच दोनों साइकिलिस्टों ने असाधारण धैर्य और संकल्प का परिचय दिया।
राइड पूरी होने पर रायपुर मरीन ड्राइव में सैकड़ों साइकिलिस्टों और परिजनों ने फूलमालाओं व पुष्पगुच्छों से दोनों विजेताओं का स्वागत किया। आयोजकों ने इसे व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में एंड्योरेंस साइक्लिंग संस्कृति को मजबूत करने वाला कदम बताया।