नेल्लोर, 15 जनवरी 2026: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है और उस रूट पर आवाजाही करने वाली कई ट्रेनों में रुकावट आई है।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। वर्तमान में ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है ताकि रेल यातायात को शीघ्र बहाल किया जा सके।
प्रारंभिक जांच में हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है तथा प्रभावित यात्रियों को सूचित किया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन से प्राप्त करें। ट्रैक बहाली का कार्य जारी है तथा स्थिति सामान्य होने पर यातायात पुनः शुरू किया जाएगा।