कोरबा: रामपुर-जोगीपाली के बीच दो बाइक की भिड़ंत,एक नाबालिग की मौत

Painful accident MP:

कोरबा: रामपुर-जोगीपाली मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में 13 वर्षीय बालक बिरेंद्र कुमार मांझी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बालक को पहले करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहरपाली निवासी संजय मांझी का इकलौता पुत्र था तथा कक्षा छठवीं का छात्र था। पिता की मना करने के बावजूद वह दो दोस्तों बीरू एवं सुरेश के साथ बाइक (क्रमांक CG 13 AW 9078) पर रामपुर मेला देखने आया था। रात करीब 9 बजे दोस्तों को मेले में छोड़कर नाना के घर जोगीपाली लौट रहा था।

चिराई झोरखी के समीप उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 J 5319) से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद दूसरी बाइक का चालक फरार हो गया। परिजनों ने बालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *