Twitter : ट्विटर को अदालत से बड़ा झटका, जानिए क्या है मामला ?

Twitter :

Twitter किराया न चुकाने की वजह से अदालत ने दिया कोलोराडो दफ्तर खाली करने का आदेश

Twitter नई दिल्ली । अमेरिका की एक अदालत ने एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर को किराए नहीं देने पर ऑफिस बिल्डिंग छोडऩे का आदेश दिया है। डेनवर बिजनेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के ऑफिस के मकान मालिक को फरवरी 2020 में 968,000 डॉलर का लेटर ऑफ क्रेडिट प्रदान किया गया था।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर ने कई महीनों से यहां स्थित अपने दफ्तर का किराया नहीं चुकाया, इसकी वजह से कोर्ट ने ट्विटर को ऑफिस खाली करने का आदेश दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने किराएदार ट्विटर को हटाने के लिए 31 मई तक का समय दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने कोलोराडो में अपने दफ्तर के लिए फरवरी 2020 में चार बिल्डिंग किराए पर ली थीं। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, ट्विटर ने इसके लिए किराया भी नहीं चुकाया। इसके बाद अपनी इमारत की किराया वसूली के लिए मकान मालिक ने ट्विटर को नोटिस भी भेजा, लेकिन कंपनी की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।

इस साल मार्च के अंत तक मकान मालिक ने ट्विटर की ओर से जमा किए गए 9 लाख 68 हजार डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) के लेटर ऑफ क्रेडिट (जमाराशि) को ही किराया मानकर कंपनी की लीज जारी रखी। इस लेटर ऑफ क्रेडिट को लीज के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट भी माना जाता है। हालांकि, लेटर ऑफ क्रेडिट खत्म होने के बाद भी जब ट्विटर ने किराया नहीं चुकाया तो मकानमालिक ने कंपनी से फिर से सिक्योरिटी डिपॉजिट भरने को कहा। इस मांग को ट्विटर की ओर से ठुकरा दिया गया। बाद में मकानमालिक ने ट्विटर के खिलाफ केस किया और किराए के तौर पर 93 हजार 500 डॉलर (करीब 76 लाख रुपये) न चुकाने का आरोप लगाया।

Market President : जनता जनार्दन को मिले भूपेश सरकार की योजनाओ का लाभ : सुशील शर्मा

इसी साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्विटर ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का 136250 डॉलर का किराया नहीं चुकाया है। लीज पर देने वाली कंपनी का कहना था कि उसने दिसंबर को ही कंपनी को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है। किराया न चुका पाने के कारण उन्होंने ट्विटर पर मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU