Market President : जनता जनार्दन को मिले भूपेश सरकार की योजनाओ का लाभ : सुशील शर्मा

Market President :

राजकुमार मल

Market President जनता जनार्दन को मिले भूपेश सरकार की योजनाओ का लाभ : सुशील शर्मा

Market President भाटापारा– मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा लगातार पूरे विधान सभा क्षेत्र के गाँवों में सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक मनरेगा के मज़दूरों से भेंट मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बता कर आम जन के मध्य प्रचार प्रसार कर रहे है !

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने गाँव के मज़दूर साथियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया इस अवसर पर उपस्थित ग्राम भोथिडिह,खपरी,सिलवा,गुड़ाघाट मजगाँव और बोरसी के मज़दूर साथियों को सम्बोधित करते कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रत्येक जनता जनार्दन को उनकी किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है चाहे किसान का क़र्ज़ा माफ़ी हो,बिजली बिल हाफ़ हो,स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की भर्ती हो,धान ख़रीदी धान उपार्जन केंद्रो में 20 किवंतल करने की घोषणा हो,राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो,खेतिहर भूमिहीन सालाना 7000 रुपये देने की योजना हो,गौधन न्याय योजना,डाक्टर ख़ूबचंद बघेल स्वस्थ योजना,मुख्यमंत्री विशेष स्वस्थ योजना,शाहरी स्वस्थ्य योजना जैसे अनेक योजनाओ का सीधा लाभ मिल रहा है !

आज सभी जनता जनार्दन खुशहाल होकर अपने अपने कार्यों को पूरी तत्परता और लगन से करते हुये प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कार्य कर रहे है,छत्तीसगढ़ी-छतीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ के सम्मान को पूरे देश में दिलाने वाले भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने आप सभी एक जुट्टता बनाकर आपने अपने गाँव में कांग्रेस पार्टी को मज़बूती प्रदान करने आज से सक्रिय होकर कार्य करेसाथ ही सभी जन कल्याण कारी योजना का लाभ स्वयं लेकर अपने साथियों को भी दिलाने सहयोग करेंगे किसी प्रकार की समस्या आने पर आप मुझे जानकारी देवे, मै आपकी समस्याओं को हल करने सतत सहयोग करूँगा।

Arrested : आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएसओ गिरफ्तार

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ देव चरण साहू,शत्रुध्न ध्रुव,उमेश साहू,लिलेस्वरी साहू,भागवत साहू,शोभूँ साहू,दौलत साहू,दौलत कुंजाम,मालिक राम बांधे,निलकंठ ध्रुव,बल्लु बांधे मोहन साहू प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU