Tusk elephant : दंतेल हाथी की दस्तक से चारामा वन क्षेत्र में हड़कंप

Tusk elephant :

Tusk elephant  खतरनाक हैं दंतेल हाथी 

Tusk elephant  चारामा – चारामा वन क्षेत्र में एक बार फिर दंतेल हाथी की दस्तक हो चुकी हैं। सोमवार को हाथी के धमतरी वन में होने की सूचना मिली थी,जिसके बाद मंगलवार को हाथी की लोकेशन पंडरी पानी के जंगलों में पाई गई।

http://इसे भी पढ़ें : https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/

  वही हांथी के द्वारा ग्राम पंडरी पानी में खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया गया।वही घरों की दीवारों को भी तोड़ा गया।वन विभाग ने बताया की दंतेल हाथी खतरनाक हैं।इसलिए कोई भी ग्रामीण उसके नजदीक न जाए।और सुरक्षित रहे।

Baloda bazar : दबिश देकर घेराबंदी कर पकडे गये धोखाधड़ी मामले के 02 आरोपी

वही वन विभाग ने हाराडुला, हल्बा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है, कोई भी जंगल ना जाए सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना जरूर देने की बात कही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU