Tusk elephant : दंतैल हाथी के कुचलने से एक युवक की दर्दनाक मौत

Tusk elephant :

Tusk elephant  पिछले तीन दिनों से इलाके में घूम रहे हैं दंतैल हाथी,वन सुरक्षा कर्मी हाथी को भगाने में हुए नाकाम साबित…..

 

Tusk elephant  पखांजुर !   इलाके में जंगली हाथी के कुचलने से एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गया है,बतादे कि पखांजुर इलाके में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर कई गांव में घुस ने की खबर सामने आया है कोई किसानों का घर भी तोड़ा है तो कई किसानों की बेसकीमती फसल को भी भारी नुकसान पहुचाया हैं !

वही आज सुबह दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं कि कापसी के पास एक युवक की हाथी के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई हैं,मिली जानकारी के अनुसार युवक परलकोट इलाके के पिव्ही 22 नंबर गाँव का रहने वाले हैं सुबह तक युवक घर में नहीं पहुचने से परिजनों के द्वारा ढूंढने पर हाथी द्वारा कुचला हुआ मिला युवक की लाश,परलकोट इलाके में लगातार तीन दिनों दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर रिहायशी इलाकों में घूम रही हैं कई किसानों का घर तोड़ दिया है !

The Office of the Prime Minister : आश्चर्य की बात, ठग, ब्लैकमेलर, झांसा देने वाले और घोटालेबाज का भाजपा नेतृत्व से संबंध के दावों की असलियत क्या है : कांग्रेस

Tusk elephant वही कई किसानों की बेसकीमती फसलों को नुकसान किया है आज एक युवक की भी हाथी के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई हैं मगर पिछले तीन दिनों से वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं वन सुरक्षा कर्मी रिहायशी इलाके से जंगली हाथी को खदेड़ने में नाकाम साबित हुआ है जिसका खामियाजा आज इलाके के एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है,अव देखने वाली बात यह होगी कि युवक के परिजनों को वन विभाग द्वारा क्या सहायता राशि प्रदान किया जाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU