:TS Singdeo On Naxalite:
अपने बयानों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहने वाले सरगुजा के महाराज और पूर्व उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिहदेव ने नक्सल अभियान पर साय सरकार के कदम को सही ठहराया. रामनवमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री सिंहदेव ने यह बात कही.
यह भी पढे़ें:
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सदियों से यही नीति चली आ रही है. जो भी राजतंत्र होता है वो यही नीति अपनाता है. प्रभु श्री राम चंद्र ने भी यही नीति अपनाई थी रावण को उन्होने कई बार संदेश भेजा और शांति का रास्ता अपनाने को कहा कई बार संदेश भेजे जाने के बाद भी जब रावण नही माना तो युद्ध कर उसका वध कर दिया गया.
नक्सलियों के खिलाफ भी यही हो रहा है उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का निवेदन किया जा रहा है चर्चा करने को भी कहा जा रहा है पर वे नही मान रहे हैं और हथियार उठा रहे हैं तो हथियार का जवाब हथियार से दिया जा रहा है