:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर: रायपुर सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने
मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
के शासनकाल को घेरते हुए कहा कि उस दौरान बिजली बिल दोगुने हो गए थे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मौजूदा सरकार की ग्रीन एनर्जी योजना को “गेम चेंजर” बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही हैं, जिससे आने वाले तीन सालों में लोगों को फ्री बिजली मिल सकती है।
कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव को लेकर भी उन्होंने तीखा तंज कसा। कहा— “ना कांग्रेस लौटेगी, ना सिंहदेव सीएम बनेंगे। जब मौका था तब वे खुद ही पीछे हट गए।”
इसी के साथ उन्होंने मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर भी टिप्पणी की। बोले— “उन्हें छत्तीसगढ़ में कोई जानता नहीं, इसलिए गली-गली घूमकर खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।”उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “चुनाव अभी दूर हैं, जनता ने उन्हें घूमने का समय दे दिया है।”बृजमोहन अग्रवाल के इन बयानों से प्रदेश की सियासत में नई हलचल देखने को मिल रही है।