वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर करते हुए अमेरिका को उन अंतरराष्ट्रीय संगठनों, समझौतों और संधियों से बाहर निकलने का निर्देश दिया है, जिन्हें अमेरिका के हितों के खिलाफ बताया गया है। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका फर्स्ट नीति को प्राथमिकता देते हुए भारत और फ्रांस के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित कुल 66 वैश्विक संस्थाओं से हटने का ऐलान किया है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडा में कहा गया है कि ये संगठन अमेरिकी संप्रभुता और आर्थिक हितों के प्रतिकूल हैं। बयान के अनुसार, अमेरिका 35 गैर संयुक्त राष्ट्र संगठनों और 31 संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध संस्थाओं से बाहर निकल रहा है।
गैर संयुक्त राष्ट्र संगठनों में भारत और फ्रांस के नेतृत्व वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस, इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर और इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज जैसे प्रमुख पर्यावरण संगठन शामिल हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 66 ऐसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को छोड़ने का निर्णय लिया है, जो अमेरिका विरोधी, बेकार या फिजूलखर्ची वाले हैं। उन्होंने कहा कि अन्य संगठनों की समीक्षा प्रक्रिया अभी जारी है।
रूबियो ने यह भी कहा कि यह निर्णय राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अमेरिकी जनता से किए गए एक अहम वादे को पूरा करता है। अब अमेरिका उन वैश्विक संस्थाओं को सब्सिडी नहीं देगा, जो अमेरिकी हितों के खिलाफ काम करती हैं। ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उसकी नीतियों का केंद्र हमेशा अमेरिका और अमेरिकी नागरिक ही रहेंगे।