ट्रंप का दावा, टैरिफ नीति से दस महीनों में आठ युद्ध खत्म किए

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके फैसलों और नीतियों की वजह से वैश्विक स्तर पर कई बड़े टकराव समाप्त हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने केवल दस महीनों के भीतर आठ युद्धों को खत्म कराया और इसमें उनकी टैरिफ नीति की अहम भूमिका रही।

79 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि टैरिफ न केवल अमेरिका की आर्थिक ताकत को दर्शाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने का प्रभावी माध्यम भी साबित हुआ है। उन्होंने दोहराया कि ‘टैरिफ’ उनका पसंदीदा शब्द है और यही उनकी राजनीति की पहचान बन चुका है।

अपने 2026 के एजेंडे से जुड़े भाषण में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की शक्ति को फिर से मजबूत किया है। उनके अनुसार ईरान से जुड़े परमाणु खतरे को समाप्त किया गया, गाजा में चल रहे संघर्ष को रोका गया और वहां शांति का माहौल बना। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की गई, चाहे वे जीवित हों या मृत। हालांकि, उनके इन दावों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस शुरू हो गई है और कई विशेषज्ञ इन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया बता रहे हैं।

भाषण में ट्रंप ने अमेरिका में बढ़ती महंगाई और आयातित वस्तुओं की कीमतों पर कम ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि टैरिफ के जरिए अमेरिका को उम्मीद से कहीं अधिक राजस्व मिला, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। ट्रंप के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी की ओर से लागू की गई टैक्स कटौती नीतियों से आम नागरिकों और कारोबारियों को राहत मिली है।

ट्रंप प्रशासन के दौरान कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगाए गए। ट्रंप का कहना है कि इन फैसलों से अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण मिला और रोजगार के अवसर बढ़े। वहीं आलोचकों का मानना है कि इन नीतियों से वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ा और आम लोगों पर महंगाई का बोझ पड़ा।

इन दावों के बीच ट्रंप की लोकप्रियता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हालिया सर्वेक्षणों में सामने आया है कि बड़ी संख्या में अमेरिकी उनके आर्थिक प्रबंधन से संतुष्ट नहीं हैं। इसके बावजूद ट्रंप ने इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं दी।

अपने संबोधन में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते समय देश की स्थिति खराब थी और मौजूदा समस्याएं पिछली सरकार की देन हैं। ट्रंप ने आव्रजन, महंगाई और सामाजिक मुद्दों के लिए डेमोक्रेट सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब वे हालात सुधारने का काम कर रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *