जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर ट्रक-ट्रेलर टक्कर, एक व्यक्ति जिंदा जल गया, कई घायल


जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक भयावह हादसा हुआ। एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल से भरे ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर का चालक जिंदा जल गया, जबकि उसका सहायक लापता है।

जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के अनुसार, ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी तेज गति से आए केमिकल से भरे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आग फैल गई और ट्रक व ट्रेलर दोनों में लगी आग ने सिलेंडरों को फटने पर मजबूर कर दिया।

हादसे में आसपास के खेतों में सिलेंडर गिरकर फट गए। राजमार्ग से गुजर रहे पांच वाहन चपेट में आए, जिनमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। आग की लपटें दस किलोमीटर दूर तक देखी गई और सिलेंडरों के फटने की धमाके दूर तक सुनाई दिए।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाहनों को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया गया। उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करीब डेढ़ दर्जन दमकल गाड़ियां देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटी रहीं।

प्रत्यक्षदर्शी हेमराज ने बताया कि हादसे के समय वह रेस्टोरेंट में चाय पी रहे थे। ट्रेलर में दो लोग थे, जिनमें से एक बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा ट्रक में फंस गया और उसे आग से बचाया नहीं जा सका।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *