नगरीय निकाय एवं पंचायत के मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न

एसडीएम ने सभी से कहा निर्वाचन कार्य महत्वपूर्ण दिये निर्देशों के अनुरूप ही करे कार्य

भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं भानुप्रतापपुर के रिटर्निंग आफिसर एसडीएम गंगाधर वाहिले के मार्गदर्शन में भानुप्रतापपुर विधानसभा के तहसील भानुप्रतापपुर के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत मतदान दलों के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज सेंट जोसफ स्कूल भानुप्रतापपुर में सम्पन्न हुआ। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के लिए 15 वार्डो के लिए 17 मतदान दल एवं ग्राम पंचायत के लिए कुल 127 मतदान केंद्रों के लिए 142 दलों में से दल क्रमांक 01 से 61 तक का आज प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। आज प्रशिक्षण केंद्र पंहुचकर एसडीएम गंगाधर वाहिले से सभी से कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता से सुने और समझे। दल के सभी सदस्यों के बीच परस्पर आपसी सामंजस्य बनाकर एक टीम भावना के साथ सभी कार्य करें।

मतदान दल के अंतिम प्रशिक्षण में सभी अपने अपने सेक्टर अधिकारी के साथ भी परिचय ले लेवे ताकि आगे काम मे सुविधा होगी। एसडीएम ने नगरीय निकाय के दलो के सभी से खासतौर से ईव्हीएम की पूरी प्रक्रिया को समझने को कहा कि इस बार नगर पंचायत की ईव्हीएम मशीन में मतदाता दो वोट करेगा एक अध्यक्ष के लिए और एक पार्षद के लिए। मतदान अधिकारी 03 की जवाबदारी ज्यादा हो जाती है। मतदान दिवस को सभी पूरी संयम एवं अनुशासन के साथ निर्वाचन का कार्य करें। साथ ही साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी सभी के अलग अलग कार्य विभाजित है,मतदाता 4 पदों के लिय मतदान करेगा वार्डपंच, सरपंच, जनपद और जिला।

Related News

सभी पदो के लिय मतपत्र का रंग भी अलग होगा जैसे पंच के लिये सफेद,सरपंच के लिय नीला,जनपद के लिये पीला और जिला के लिये गुलाबी। वोटिंग के बाद मतगणना भी मतदान केंद्र में होगी।आज के प्रशिक्षण में तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा, कृष्णा पाटले, बीईओ सदे सिंह कोमरे,, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर सिंह ठाकुर ,बीआरसी राधेलाल नुरेटी,ब्लाक मास्टर ट्रेनर्स नुमेश सोनी, ,निरंकार श्रीवास्तव, प्रदीप सेन,नितिन ध्रुव,मनोज चैहान , खेमलाल कटेंद्र, नीलेश वर्मा ,अविनाश सिंह,पारस उसेण्डी,अविनाश श्रीवास्तव, के साथ साथ संकुल समन्वयक एवं मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News