Mainpat- मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय नेता से लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री, सांसद, विधायक पहुंच रहे  

 

 

हिंगोरा सिंह
( अंबिकापुर, मैनपाट- सरगुजा)

विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर के जहां राष्ट्रीय नेता से लेकर के छत्तीसगढ़ के मंत्री सांसद विधायक सभी पहुंच रहे हैं ।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभी का स्वागत किया है ।
जहां यह कार्यक्रम 7 से 9  जुलाई  तक मैनपाट में संचालित किया जाएगा ।
जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ भाजपा के समस्त मंत्रिमंडल ,सांसद, विधायक इस प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं ।
जहां तीन दिन तक छत्तीसगढ़ राज्य के सभी कार्यकाल मैनपाट से ही संचालित किए जाएंगे जो की सीतापुर विधानसभा के लिए काफी गौरव की बात है और यह सीतापुर के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है । जहां छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त मंत्रिमंडल के साथ-साथ केंद्र के मंत्री, अध्यक्ष भी मौजूद हो रहे हैं।