Non interlocking work : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन का परिचालन रहेगा बाधित

Non interlocking work

Non interlocking work : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन का परिचालन रहेगा बाधित

Non interlocking work : बिलासपुर !  दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ से 10 सितंबर के बीच एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन बाधित रहेगा।

रेल सूत्रों ने बताया कि आठ से 10 सितम्बर तक गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस,नेताजी सुभाषचंद्र बोस-बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मध्य चलेगी तथा बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।