रायपुर। राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक जब सड़क पार कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ। घटना मुजगहन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, घटना की शिकायत मृतक के दोस्त विनोद पटेल ने थाने में दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि, वह गरियाबंद का रहने वाला है। एक ढाबे में काम करता है। 24 अगस्त को उसका दोस्त उत्तम पटेल गांव से रायपुर घूमने आया था। 25 अगस्त को दोनों दोस्त घूम कर सेजबाहर चौक के पास पहुंचे थे।
युवक की मौके पर मौत
इस दौरान उत्तम पटेल रोड क्रॉस कर रहा था। तभी डूंडा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उत्तम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सिर से भेजा निकलकर बाहर आ गया। कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई। फिलहाल, दोस्त की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।