Tragic death of student : मिक्चर मशीन की चपेट में आने से स्कूल से लौट रही छात्रा की दर्दनाक मौत

Tragic death of student :

रमेश गुप्ता

Tragic death of student :  हादसे से छात्रा की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम… इधर पाटन में हादसे के बाद लोगों ने किया थाने का घेराव

Tragic death of student : भिलाई। दुर्ग जिले में गुरुवार को हादसे के बाद प्रदर्शन का दौर चला। भिलाई तीन में गुरुवार दोपहर को स्कूल से लौट रही छात्रा के मिक्चर मशीन वाले वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।

Tragic death of student : इधर पाटन में बुधवार शाम हुए हादसे में युवक की मौत के बाद गुरुवार की सुबह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लोग वहां से हटे।

Tragic death of student : मिली जानकारी के अनुसार भिलाई तीन फोरलेन पर गुरुवार दोपहर को जंजगरी सरकारी स्कूल की छात्रा खुशी साहू अपने घर जा रही थी। इस दौरान वह फोरलेन पर उरला दुग्धसंघ के पास बने क्रासिंग से वह पार हो रही थी, तभी दूसरी ओर से मिक्चर मशीन वाले वाहन ने ठोकर मार दी।

Tragic death of student : छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। खुशी साहू बीएमवाई उरला में रहती थी और रोज इसी तरह स्कूल से आनाजाना करती थी।

हादसे की खबर के बाद गांव वाले काफी आक्रोशित हो गए और फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर सीएसपी छावनी कौशलेंद्र पटेल,सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्विकी, भिलाई-3 टीआई  कुम्हारी टीआई पीडी चन्द्रा सहित एसडीएम व तहसीलदार भी पहुंच गए। अफसरों की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया। जाम के कारण फोरलेन पर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

पाटन में सरकारी वाहन की ठोकर से युवक की मौत पर बवाल

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इधर पाटन में बुधवार शाम को सरकारी वाहन की ठोकर से एचपी गैस एजेंसी में काम करने वाले मैनेजर लोहरसी गांव निवासी प्रकाश चंद्राकर की मौत हो गई। शाम को वह अपने घर जा रहा था इसी दौरान पीछे से फॉरर्च्यूनर वाहन क्रमांक सीजी 02 एजी 0011 के चालक ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुरुवार को गुस्साए लोगों ने पाटन थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।

लोगों का कहना था कि जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ है वह छत्तीसगढ़ सरकार के किसी मंत्री का है। चालक उसे लेकर अपने गांव जा रहा था। लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक श्रीराम नेताम को गिरफ्तार कर लिया और वाहन भी जब्त कर लिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घेराव पहुंचे लोगों ने थाना छोड़ा। इधर पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कार्रवाई कर रही है।

Conch of Federation : 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का फेडरेशन ने किया शंखनाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU