रायपुर। टाटीबंद इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। सुबह करीब 7 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में घिरे घर के भीतर फंसा बुजुर्ग मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मृतक की पहचान राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का बेटा घर में ताला लगाकर काम पर बाहर गया हुआ था। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे सफल नहीं हो सके।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। यदि समय पर दमकल वाहन पहुंच जाता तो बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी। फायर ब्रिगेड की देरी को लेकर इलाके में लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में रूम हीटर के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गए हैं।