बरेली (रायसेन)। रायसेन जिले के बरेली में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। धनकुमारी प्रजापति (29), निवासी महुआखेड़ा (नर्मदापुरम) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति मुकेश प्रजापति और छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार छिंद धाम मंदिर दर्शन कर लौट रहा था। महेश्वर गांव के पास ट्रक (एमपी-28 एच-1651) ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का पहिया धनकुमारी के सिर के ऊपर से गुजर गया।
ग्रामीणों ने ट्रक रोककर ड्राइवर को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बरेली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक जब्त कर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया।
हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।