उमेश डहरिया
Traffic Police Korba : नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने दी हिदायत
Traffic Police Korba : कोरबा ! कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में शहर में संचालित कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल, न्यू एरा स्कूल और सेंट जेवियर स्कूल में विशेष जागरूकता शिविर अभियान चलाया गया। यातायात विभाग में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर के द्वारा स्कूल के प्राचार्य से चर्चा कर नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने के लिए आग्रह किया वही स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत की।
इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचकर बच्चों, शिक्षकों, वैन चालक और कंडक्टरों को रोड सेफ्टी के लिए यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एएसआई ने बताया कि बच्चों से संबंधित सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों और स्कूल बस चालकों, परिचालकों को जागरूक करना जरूरी है।
Traffic Police Korba : जिससे स्कूल बसों और बच्चों के साथ होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके। इसके मनोज राठौर ने स्कूल बसों का निरीक्षण किया। बस चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, बस में लगे कैमरे, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, बीमा के कागजात चेक किए। अगर इन नियमों में किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलेे के सभी स्कूलों की बसों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय-समय पर लगातार जांच की जाएगी