Traffic Police Durg सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ :सडक दुर्घटनाओं में घायलो की मदद करें ना की वीडियो बनाएं …कलेक्टर

Traffic Police Durg

रमेश गुप्ता

 

Traffic Police Durg  सड़क दुर्घटना को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता..SP

Traffic Police Durg   डीएसपी ट्राफिक द्वारा लिखित ‘‘स्टील सिटी सेफ सिटी’’ पर लिखी यातायात पुस्तक का जिलाधीश महोदया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया विमोचन।

 

Traffic Police Durg  भिलाई .. यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय नेहरू नगर भिलाई में दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग एवं सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया जो आज दिनांक से प्रांरंभ होकर 14 फरवरी तक चलाया जावेगा।

जिसमें आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जावेगा कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम यातायात, आर.टी.ओ, मारूति सुकुजी, एसडीआरएफ द्वारा लगाया गया प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया है जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा ड्रायविंग सेमोलेटर के संबंध में जानकारी ली गई। एसीडीआरएफ द्वारा लगाये गये स्टाल कैमरा, एयर सेपरेटर, कटर, ग्लास कटर आदि का उपकरण का प्रदर्शन किया गया।

 

Traffic Police Durg  यातायात विभाग प्रदर्शनीय में माडल के माध्यम से सडक दुर्घटनाओं के लाईव माडल जेब्रा का्रसिंग, स्टाप लाईन, चौक चौराहो में पार्क करने के तरीके, सीट बेल्ट की उपयोगिता, हेलमेट का महत्व, घायल व्यक्तियों की मदद करने संबंधी प्रदर्शनीय लगाई गई साथ ही पोस्टर के माध्यम से समस्त नियमो का प्रदर्शन किया गया एलईडी टीवी के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं सार्ट फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया। एन.एच की प्रदर्शनीय में सुपेला चौक, चंद्रा मौया चौक, पावर हाइस चौक, एवं डबरा पारा चौक, के मार्डल को दिखाया एवं फ्लाई ओवर ब्रिज के पूर्ण होने पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया जावेगा।

 

उप पुलिस अधीक्षक, सतीश ठाकुर के द्वारा यातायात द्वारा अपने प्रतिवेदन में एक माह तक चलने वाले सडक सुरक्षा के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक माह में आम नागरिकों को जागरूक करने, चौक चौराहो एवं हाट बाजार, भीड भाड वाले क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चौपाल के आयोजन के साथ साथ एलईडी स्की्रन के साथ पीए सिस्टम के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब सेवन न वाहन ना चलाने जागरूक किया जाना बताया साथ ही स्कूल कॉलेजो में रंगोली पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा स्कूलो में जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, भारी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाया जावेगा प्रतिदिन स्कूलो के बच्चों का प्रदर्शनीय का भ्रमण कराया जायेगा। वीडियों एवं सार्ट विडियों के माध्यम से यातायात का प्रचार-प्रसार किया जावेगा साथ ही गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जावेगा। यातायात पुलिस वर्ष 2023 में हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा 225 घायल व्यक्तियों को गोल्डन अवर में हास्पिटल पहुंचाकर जान साथ ही हाईवे में लगने वाले जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाई।

जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा अपने उद्बोधन से आम नागरिकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने अपील की गई साथ ही सडक दुर्घअनाओं में घायलो की मदद करने न कि वीडियो बनाने कहा गया ।

 

Gariaband latest news गरियाबंद में ट्रिपल इंजन की सरकार, विकास में नहीं रहेगी कोई कमी – रोहित साहू

 

Traffic Police Durg

Traffic Police Durg  साथ ही लोगो के द्वारा अच्छी सड़क की मांग करने पर सड़के बनने के बाद सड़क दुर्घटना को रोकना हमारी प्राथमिकता है यातायात पुलिस लगातार आम नागरिकों की मदद के लिए काम कर रही है साथी पीडब्ल्यूडी विभाग को ऐसे स्थान जहां डिवाइडर का निर्माण किया जाना आवश्यक है बनाने हेतु निर्देशित किया गया, एवं हाईवे में फ्लाई ओवर निर्माणाधीन कार्य चलने के साथ साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखना एवं जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाया। यातायात पुलिस का काम चुनौतिपूर्ण है डबरा पारा एवं कुम्हारी फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण होने पर आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी एवं सरल, सुगम, सुरक्षित यातायात देखने को मिलेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है, हेलमेट यातायात पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने कहा गया साथ ही यातायात फोर E , इंजीनियरिंग, एजुकेशन ,एनफोर्समेंट, इमरजेंसी इन सभी से मिलकर यातायात कार्य करती है इन सभी 4-E का यातायात विभाग में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है यातायात व्यवस्था आम नागरिकों को जागरूक करने के लिये दो पहिया वाहन चालक, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट एवं घायल व्यक्तियों की मदद करने अपील की साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा की जी रही कार्यो की प्रशंसा की इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात पर लिखित पुस्तक स्टील सिटी सेफ सिटी का विमोचन किया गया। बीएसपी के कर्मचारी हेमंत जगम व उनकी टीम द्वारा यातायात से नियमों से संबंधित नुक्कड नाटक का प्रदर्शन कर हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालन तथा शराब पीकर वाहन ना चलाने प्रस्तुति दी गई।

हेरीटेज स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रा गरीमा एवं प्रतीक्षा द्वारा अपर लाईट के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

कलेक्टर महोदया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो नेहरू नगर से पावर हाउस होते हुए मुख्यालय में समापन किया गया।

Gariaband latest news गरियाबंद में ट्रिपल इंजन की सरकार, विकास में नहीं रहेगी कोई कमी – रोहित साहू
आज के कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवास पीडब्ल्यूडी, देवेश कुमार ध्रुव कमिश्नर नगर निगम भिलाई, डॉ सुधीर , पुलिस अस्पताल, अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अनंद साहू, मीता पवार, शलाभ साहू परिवहन अधिकारी अन्य अधिकारी एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी व एनसीसी स्काउड गाईड साथ ही प्रेस व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU