सरायपाली :- नगर के महलपारा स्थित मां शीतलामाता मंदिर के पास एक कार चालक द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार दंपति को ठोकर मार दिए जाने के बाद वाहन चालक को चोट लगी । यदि वह हेलमेट लगाया होता तो उसे गंभीर चोट नही आती । वाहन चालको को सफर के दौरान हेलमेट लगाने के साथ ही वाहन में 2 से अधिक लोगो को नही बैठने की समझाइश दी गई । इस बीच कुछ वाहन चालकों को चेतावनी के साथ छोड़ा भी गया है तो वही कुछ लोगो के कागजात के अभाव में चालानी कार्यवाही भी की गई ।
उक्त जानकारी एसडीओपी ललिता मेहर ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगर में बेहतर व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को देखते हुवे बस स्टैंड के पास चेकिंग की कार्यवाही की गई वही सड़क किनारे बस संचालकों द्वारा बसों को खड़े कर सवारी भरने व उतारने की लंबे समय तक आ रही शिकायत पर बस संचालकों को सड़क के अंदर बसों को खड़े किए जाने को कहा गया ।
ज्ञातव्य हो कि गौरवपथ निर्माण के बाद अनेक वाहन व मोटरसाइकिल चालको द्वारा तेजी से वाहन चलाने वालो को फिलहाल समझाइश देकर छोड़ा गया है तो वही सभी दोपहिया वाहन चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने को कहा गया ।एसडीओपी ललिता मेहर ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।आज नगर में नगरपालिका के निकाय चुनाव को देखते हुवे अवैध रूप से मतदाताओं को ढोने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे नगरपालिका क्षेत्र व पोलिंग बूथों में पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया था व सभी बूथों की मॉनिटरिंग भी की जा रही थी । नगर व मतदान केंद्रों में पर्याप्त व सतर्क सुरक्षा व्यवस्था को देलहते हुवे नगर में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ।
सड़क में खड़ी बसों व वाहनों से यातायात हो रहा प्रभावित व जोखिम, एसडीओपी ने की चालानी कार्यवाही व दी समझाइस

11
Feb