मोहल्ले में खड़ा हुआ ‘बीमारी का टावर’? – देवपुरी में एयरटेल टावर लगाने पर हंगामा

रायपुर/देवपुरी। राजधानी के देवपुरी स्थित देवनगर स्ट्रीट-4 में एयरटेल का नया टावर लगाए जाने से स्थानीय लोग भड़क उठे हैं। मोहल्ले के बीचोंबीच टावर खड़ा किए जाने को लेकर रहवासियों ने इसे सीधे-सीधे स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया है।

यह टावर मोहल्ले के आशीष जैन के घर पर लगाया जा रहा है। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, मोहल्ले की महिलाएँ बड़ी संख्या में घर के बाहर जुट गईं और इसका विरोध किया। उनका कहना है कि टावर से निकलने वाली रेडिएशन तरंगें बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालती हैं और महिलाओं को भी इससे परेशानी होती हैं।

रेडिएशन से क्या होते हैं नुकसान?

विशेषज्ञों का मानना है कि मोबाइल टावर से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन (EMR) शरीर पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव डाल सकता है –

लगातार रेडिएशन के संपर्क में रहने से सिरदर्द, थकान और नींद की कमी की समस्या बढ़ती है।

बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर इसका असर और भी ज्यादा हानिकारक होता है।

बुजुर्गों में ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम्स और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की संभावना बढ़ सकती है।

लंबे समय तक प्रभाव में रहने से कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है, ऐसा कई शोधों में सामने आया है।

रहवासियों की मांग

मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस टावर के कारण पूरे इलाके की आबादी खतरे में पड़ जाएगी। जल्द ही सभी लोग मिलकर कलेक्टर गौरव सिंह को आवेदन देकर टावर हटाने की मांग करेंगे।

आशीष जैन ने दिया टालमटोल जवाब

जब इस मामले पर मीडिया ने टावर लगवाने वाले आशीष जैन से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने “जरूरी मीटिंग” का बहाना बनाकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। सिर्फ इतना कहा कि लोग सीधे कंपनी से संपर्क करें।

लोगों का गुस्सा

मोहल्ले की महिलाओं का कहना है – “हम अपने बच्चों और बुजुर्गों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते। मोहल्ले के बीचोबीच टावर लगना हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *