महुआ विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होते ही मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। यह सीट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित सीटों में शामिल है। यहां जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन और लोजपा के संजय सिंह आमने-सामने हैं।
तेज प्रताप यादव ने 2015 में इसी सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था। 2020 में वे हसनपुर से विधायक बने, लेकिन इस बार राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी के साथ दोबारा महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर, मुकेश रौशन 2020 में राजद के टिकट पर महुआ से जीत चुके हैं और इस बार सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह महुआ में भाई बनाम पार्टी का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
मतगणना के शुरुआती रुझानों ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है। दूसरे राउंड तक तेज प्रताप यादव चौथे नंबर पर चल रहे थे और लगभग पांच हजार वोटों से पीछे थे। शुरुआती बढ़त लोजपा प्रत्याशी संजय सिंह के पास रही। कुछ राउंड में तेज प्रताप आगे भी हुए, लेकिन इसके बाद फिर पीछे हो गए। पोस्टल बैलेट की गिनती में उन्हें बढ़त मिली, जिससे मुकाबले की दिशा बदलने की संभावना दिखाई दी।
मतगणना केंद्र में लगातार राउंड अपडेट हो रहे हैं और वोटों का अंतर तेजी से बदल रहा है। शुरुआत में पोस्टल बैलेट की गिनती की गई और इसके बाद ईवीएम की गणना जारी है। शुरुआती रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि महुआ सीट पर परिणाम अंतिम राउंड तक पहुंचकर ही तय होगा।