नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार जारी बारिश से दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। आने-यूजाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ समेत कई जिलों में भी सुबह से भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने यूपी के 58 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। लखनऊ में तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं।