Vande Bharat 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी वंदेभारत,11 दिसंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat 130

Vande Bharat देश की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत ट्रेन

Vande Bharat रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए  देश की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत ट्रेन 11 दिसंबर को शुरू होने वाली है। इस बीच बुधवार की रात 12.40 बजे यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन कोचिंग डिपो में परीक्षण के बाद 10 दिसंबर को नागपुर के लिए रवाना होगी। वहां से 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।

Vande Bharat सेमी-हाई स्पीड इस ट्रेन को पुराने रूप से भी बेहतर डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिवॉल्विंग सीट लगाई गई है। इसमें ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था के साथ गेट में सेंसर लगा है, जिससे गेट ऑटोमेटिक खुलेगी और बंद हो जाएगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

Vande Bharat वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से पहले ही स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जोन के अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। रैक लेने के लिए जोन से एक टीम चेन्नई रवाना की गी थी। टीम में शामिल लोको पायलट और स्टाफ मंगलवार की रात दो बजे चेन्नई से रैक लेकर निकले थे।  इसका मेंटेनेंस जोनल मुख्यालय के कोचिंग डिपो में ही होना है। इसके लिए वाशिंग लाइन नंबर एक को तैयार किया गया है। वंदे भारत ट्रेन की रैक विजयवाड़ा-गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होते हुए देर रात बिलासपुर स्टेशन पहुंची।

Vande Bharat वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नागपुर में इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा और वहीं, से पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। इस ट्रेन में खानपान को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। IRCTC व रेलवे ने मिलकर मेन्यू तय किया है।

Vande Bharat वंदेभारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली गाड़ी है। यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई-स्पीड 180 किमी प्रतिघंटे है। फिलहाल, इसे रेलवे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रही हैं, जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है। मगर बिलासपुर नागपुर रूट पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। इसके लिए ट्रायल भी हो चुका है।

ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त होगी, यानी इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने होंगे। ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से इसकी लोकेशन मोबाइल पर भी चेक कर सकेंगे। मोबाइल एप पर ट्रेन का टाइम व लोकेशन शो होगी।

सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे होंगे।वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट: कोच के टॉयलेट वैक्यूम बेस्ड बायो टायलेट होंगे। जैसे फ्लाइट में होते हैं। इससे टॉयलेट क्लीन रहेंगे।

कोच में इमरजेंसी पुश बटन होगा, इससे किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर दबा सकेंगे।  एग्जीक्यूटिव क्लास की चेयर यूरोपियन स्टाइल की आरामदेह सीट है, जो गोल्डन, वायलेट और पिंक कलर में होती है।इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।

बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के लिए संभावित समय सारिणी बनाई गई है। वंदे भारत ट्रेन का बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया और नागपुर स्टॉपेज दिया जाएगा। यह गाड़ी शनिवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। लगभग 5.30 घंटे लोग बिलासपुर से नागपुर पहुंच जाएंगे।

यह गाड़ी बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे छूटकर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहां से 2.5 बजे दोपहर में रवाना होकर 7.35 बजे वापस बिलासपुर पहुंचेगी। संभावित टाइम टेबल के अनुसार सुबह 8.6 बजे रायपुर, 8.47 बजे दुर्ग, 10.35 बजे गोंदिया और 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। फिर नागपुर से दोपहर 2.5 बजे रवाना होकर 3.46 बजे गोंदिया, 5.30 बजे दुर्ग, 6.8 बजे रायपुर और 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU