Jagdalpur Bastar : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मांग को लेकर पूर्व विधायक संतोष बाफना ने निकली जन आक्रोश रैली

Jagdalpur Bastar :

Jagdalpur Bastar : सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मांग को लेकर पूर्व विधायक संतोष बाफना ने निकली जन आक्रोश रैली

Jagdalpur Bastar : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में जिला बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर से लगे ग्राम नगरनार में एनएमडीसी इस्पात संयंत्र की आधारशिला के साथही तत्कालीन इस्पात मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण का वादा किया !

Jagdalpur Bastar :  इसके तहत लगभग 22 एकड़ भूमि अधिग्रहण की गई थी, परंतु अस्पताल निर्माण की दिशा में किसी प्रकार का कोई कदम आगे ना बढ़ते देख क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रबंधन को आगाह किया।

Jagdalpur Bastar : आपको बता दें सन 2000 में नगरनार इस्पात संयंत्र की आधारशिला तत्कालीन इस्पात मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के द्वारा आधारशिला रखी गई थी इसी दरमियान क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसे तू संयंत्र के समीप ही ग्राम कोपागुड़ा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए 22 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई इस दौरान संयंत्र का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर परंतु अस्पताल निर्माण की दिशा में किसी प्रकार का कोई कार्य ना होना जनाक्रोश का कारण बना क्षेत्र की जनता की मांग है कि शीघ्र अति शीघ्र सुपर स्पेशलिटी मांग के अनुसार एनएमडीसी निर्माण करें पूर्व भाजपा विधायक संतोष बाफना ने जनता की भावनाओं को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक के साथ 8 किलोमीटर पैदल यात्रा कर एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो कि इससे पूर्व बस्तर विकास प्राधिकरण के बैठक में सांसद व बस्तर के 12 विधायकों ने इस विषय पर एनएमडीसी प्रबंधन को 3 माह का अल्टीमेटम दिया था।

Jagdalpur Bastar : जनप्रतिनिधियों के चेतावनी के बावजूद प्रबंधन का इस प्रकार हिल हवाला क्षेत्र की जनता के साथ छल है !
जन आक्रोश रैली में पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि इस्पात संयंत्र का निजीकरण किए जाने के स्थिति में एनएमडीसी द्वारा किया गया वादा किस प्रकार पूरा होगा प्रबंधन स्पष्ट करें अन्यथा बड़ी आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU