Dhamtari news cg 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं मितानिन : विजय देवांगन

Dhamtari news cg

Dhamtari news cg मितानिनों का सम्मान

Dhamtari news cg धमतरी/ मितानिन को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। ये गांव,वार्ड के मोहल्ला में रहकर लोगों को मलेरिया,दस्त, निमोनिया,बीमार नवजात,टीवी, कुष्ठ,पीलिया,कुपोषण,कृमि,गर्भवती,शिशुवती,ऊपरी आहार के घर परिवार भ्रमण,गर्भवती पंजीयन, प्रसव पूर्व चार जांच,संस्थागत प्रसव,महिलाओं की खास समस्याएं,गर्भावस्था में देखभाल, प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है।

Dhamtari news cg साथ ही सुरक्षित गर्भपात,महिला हिंसा रोकने, पोषण व खाद्य सुरक्षा,बच्चों का विकास,महिलाओं के अधिकार, स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी,पारा बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यों को भी निस्वार्थ भाव से करती है।

Dhamtari news cg मितानिनों के इसी समर्पण और निस्वार्थ भाव को सम्मान करते हुए नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन सोनकर समाज भवन (रामबाग )धमतरी में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात मितानिनो को सम्मान साडी,श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया।

Dhamtari news cg इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहनें 24 घंटे निःस्वार्थ भाव से सेवा करती हैं। चाहे गर्मी हो, ठंड हो या वर्षा के समय हो घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर समय उपलब्ध नहीं रहते लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। मितानिन गर्भवती बहनों का नियमित जांच व प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते हैं। प्रसव के पश्चात बच्चे की देखभाल व उसे समय पर टिका लगवाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी करते है। बीमारी से रोकथाम के उपाय बच्चों की सुरक्षा व देखभाल जैसे कार्य करते है।

सभापति अनुराग मसीह,पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है उन्होंने कहा कि आप सभी को इस अवसर पर सम्मानित करते हर्ष व्याप्त हो रहा है।

मितानिन सम्मान कार्यक्रम के समापन पर महापौर विजय देवांगन जी एवं जिला पंचायत सभापति कविता बाबर जी का जन्म दिवस उपस्थित लोगों के द्वारा केक काटकर मनाया गया।

इस दौरान आयुक्त विनय पोयाम,एमआईसी सदस्य गण,पार्षद गण,अधिकारी, कर्मचारी,मितानी दीदी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU