Agricultural Produce किसानों के हित में किए जा रहे कृषि उपज मण्डी समिति के द्वारा कार्य : सुशील शर्मा

Agricultural Produce

Agricultural Produce Market Committee

Agricultural Produce भाटापारा- जब से सुशील शर्मा ने भाटापारा कृषि उपज मण्डी समिति के अध्यक्ष पद का पदभार संभाला है सतत किसान हित में कार्य करने में अग्रणी है। खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवागंन की अनुशंसा से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के व्दारा ,भाटापारा मंडीक्षेत्रांतर्गत भाटापारा विकास खंड के ग्राम भोथीडीह,चमारगुडा, चिचपोल एवं सिमगा विकासखंड के गांव सकरीपार रेंगाबोड, डोंगरिया,झिरिया,मर्राकोना, गणेशपुर, मुसुवाडीह, रोहरा में किसान भवन का निर्माण करवाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है !

Agricultural Produce इन सभी गांवों में दस-दस लाख का किसान भवन का निर्माण कार्य संपन्न होगा ,ये भवन किसानो के बैठने के लिये होगा। यह पहलीबार है जब किसानो के हितार्थ भाटापारा मंडी क्षेत्र के गांवों में किसानों के लिये सर्वसुविधायुक्त किसान भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । उपरोक्त कार्य कराये जाने की स्वीकृति अधीक्षण अभियंता छ.ग राज्य कृषि विपणन बोर्ड मुख्यालय रायपुर के पत्र क्रमांक 5358 दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को दी गई । इसी संबंध में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को मण्डी समिति की बैठक में सर्व सम्मति से इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी की गई है । उपरोक्त कार्य होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी का लहर है तथा सभी किसानों ने कार्यालय में आकर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा का आभार जताया ।

Agricultural Produce सुशील शर्मा ने कहा कि मै एक किसान परिवार से जुडा हुआ हूं तथा किसान का बेटा हूं मै जानता हूं कि किसान दिन रात परिश्रम करके खेतों में फसलो को उगाता है उनके लिये एक स्थल पर सर्वसुविधायुक्त बैठने आराम की व्यवस्था किसान भवन का निर्माण कर कराया जा रहा है जहां पर वे एक स्थल पर बैठक कर अपनी मन की बात एक दूसरे से कर सकता है । हमारे प्रदेश की सरकार की सोच ,किसान खुशहाल तो छत्तीसगढ प्रदेश खुशहाल । मुझे जिस विश्वास के साथ् मंडी अध्यक्ष प्रदेश शासन के व्दारा मनोनित किया है उनके विश्वास के अनुरूप काम कर सकूं यही मेरा सौभाग्य होगा तथा मै हमेशा किसानो के हितार्थ अग्रणी होकर अपने कार्य कर सकूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU