TOP 10 News Today 4 April 2023 : पूर्व राष्ट्रपति Trump आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर, एलन मस्क ने बदला ट्विटर का Logo…भटकल ने रची थी परमाणु बम धमाके की साजिश…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 4 April 2023 : पूर्व राष्ट्रपति Trump आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर, एलन मस्क ने बदला ट्विटर का Logo...भटकल ने रची थी परमाणु बम धमाके की साजिश...समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 4 April 2023 : पूर्व राष्ट्रपति Trump आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर, एलन मस्क ने बदला ट्विटर का Logo…भटकल ने रची थी परमाणु बम धमाके की साजिश…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

 

पूर्व राष्ट्रपति trump आज करेंगे कोर्ट में सरेंडर

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने जा रहे हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट समर्थक रैली निकालने वाले हैं। मैनहट्टन पुलिस ने सोमवार को ट्रंप के न्यूयॉर्क में पहुंचने से पहले चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर दी। पुलिस ने 35,000 अफसरों को हर वक्त तैयार रहने के आदेश दिए हैं। ट्रंप सोमवार देर रात न्यूयॉर्क पहुंच गए।

https://jandhara24.com/news/150791/ramayana-circuit-in-sri-lanka/

भटकल ने रची थी सूरत में परमाणु बम धमाके की साजिश

अदालत ने वर्ष 2012 में देश के खिलाफ खिलाफ युद्ध छेड़ने का षडयंत्र रचने के मामले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह-संस्थापक यासीन भटकल व अन्य को प्रथम दृष्टया दोषी माना है। अदालत ने कहा भटकल और एक अन्य अभियुक्त के बीच बातचीत से स्पष्ट है कि उन्होंने कथित तौर पर सूरत में एक परमाणु बम के विस्फोट की साजिश रची थी।

 

मंगलवार तड़के दिल्ली-ncr में हुई जोरदार बारिश

दिल्ली- एनसीआर में मंगलवार तड़के जोरदार बारिश हुई। गरज चमक के साथ हुई बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया। दिल्ली-एनसीआर का मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तेवर बदल रहा है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर तक धूप खिलने से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम बदल गया।

Rashifal 4 April 2023 : अनोखे ढंग से शुरू होगा आज का दिन, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

8 माह बाद एक दिन में छह फीसदी नमूने पॉजिटिव

देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। आठ महीने बाद पहली बार एक दिन में कोरोना का संक्रमण छह फीसदी से अधिक दर्ज किया गया। बीते दिन 3,600 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.12 फीसदी दर्ज की गई है।

 

बंगाल के रेलवे स्टेशन पर पथराव

पश्चिम बंगाल में सोमवार रात रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। कौशिक मिरोन (सीपीआरओ पूर्वी रेलवे) ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

 

एलन मस्क ने बदला ट्विटर का logo

जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो में नीली चिड़िया की बजाय कुत्ता दिख रहा है। मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन इस पर ठोस रूप से कुछ कहना सही नहीं है क्योंकि एलन मस्क अगले ही पल कुछ भी अलग कर सकते हैं।

 

गेटवे ऑफ इंडिया की सतह पर मिलीं दरारें

अगर कोई मुंबई जाता है तो अरब सागर के तट पर स्थित गेटवे ऑफ इंडिया को देखने जरूर जाता है।113 वर्षों से यह समुद्र की लहरों और तूफानों का सामना करते हुए आज भी मजबूती से खड़ा है। वहीं सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया के निरीक्षण के दौरान सतह पर कुछ दरारें पाई गईं हैं लेकिन समग्र ढांचा संरक्षण की अच्छी स्थिति में पाया गया है।

 

क्रूड में 1 साल का बड़ा उछाल छू सकता है 100 डॉलर का स्तर

ओपेक प्लस देशों के उत्पादन में कटौती के अचानक फैसले से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक साल की सबसे बड़ी एकदिनी उछाल देखी गई। आने वाले समय में यह 100 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छू सकता है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस समेत उसके सहयोगियों ने एक दिन पहले कच्चे तेल का उत्पादन 11.6 लाख बैरल प्रतिदिन घटाने की घोषणा की।

 

प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाया तो वैश्विक कमाई के अनुपात में लगेगा जुर्माना

अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से हासिल एकाधिकार के दुरुपयोग के मामले में गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 1337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, बीते बुधवार राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) ने इसे बरकरार रखा।

 

50 साल बाद फिर से चंद्रमा पर इन्सान भेजेगा अमेरिका

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 50 साल बाद चंद्रमा पर मिशन भेजने के लिए चार क्रू सदस्यों की सोमवार को घोषणा की। इनमें पहली बार एक महिला और एक अश्वेत शामिल किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU