TOP 10 News Today 21 April 2023 : आज सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, CM योगी, शाहरुख खान समेत इन हस्तियों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे, महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं, आरबीआई गवर्नर….समेत 10 बड़ी खबरे 

TOP 10 News Today 21 April 2023 : आज सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, CM योगी, शाहरुख खान समेत इन हस्तियों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे, महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं, आरबीआई गवर्नर….समेत 10 बड़ी खबरे

 

PM मोदी आज सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
TOP 10 News Today 21 April 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें ‘सिविल सेवा दिवस’ कार्यक्रम के समापन सत्र और पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:40 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही वह नौकरशाहों से भी बातचीत करेंगे।

https://jandhara24.com/news/154390/upsc-vacancy-2023/

ट्विटर ने Blue Tick हटाए, सीएम योगी, शाहरुख खान समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हटे
TOP 10 News Today 21 April 2023 : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटाए दिए हैं। इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं।

Akshaya Tritiya 2023 Subh Muhurta : जाने अक्षय तृतीया मनाने की सही तारीख, और सोना खरीदने का सही समय और मुहूर्त

टीपू सुल्तान के गढ़ में आज रोड शो अमित शाह का
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेंगे। शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। देवहल्ली 18वीं सदी में मैसूरू के शासक रहे टीपू सुलतान की जन्मस्थली है।

महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं, RBI गवर्नर 
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। पिछले एक साल में मौद्रिक नीति को लेकर जो कदम उठाए गए हैं, उसका असर अब भी जारी है। उस पर करीब से नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।

सऊदी अरब, कुवैत समेत खाड़ी देशों में आज मनाई जाएगी ईद
मध्य-पूर्व एशिया और खाड़ी देशों में शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। सऊदी अरब, कुवैत, कतर और यूएई में गुरुवार को शव्वाल का चांद दिखाई दिया। इसके बाद सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को ईद अल-फित्र मनाए जाने की घोषणा की। यूएई और कतर ने भी घोषणा की कि शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी।

 दक्षिण अफ्रीका-नामीबिया से लाए गए चीतों का नामकरण
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) लाए गए चीतों का नामकरण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान इनके नामकरण के लिए लोगों से सुझाव देने के लिए कहा था। नामीबिया से लाई मादा चीता अशा का नाम आशा, सवाना का नभा, तिबलिसी का धात्री और चार शावकों को जन्म देने वाली सियाया का ज्वाला रखा गया है।

TOP 10 News Today 21 April 2023

NIA की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जुटाए साक्ष्य
पुंछ हमले की जांच करने के लिए एनआईए की विशेष टीम पुंछ में पहुंच गई है। यहां टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हालांकि राजोरी नरसंहार की जांच भी एनआईए के पास है और तीन महीने का अधिक समय बीत जाने के बाद भी एनआईए के पास इस हमले की कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है।

अदाणी से मुलाकात को लेकर 
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अदाणी से मुलाकात को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर तंज कसा है। टीएमसी सांसद ने लिखा, मुझे महान मराठों से लोहा लेने में कोई डर नहीं है। उम्मीद ही कर सकते हैं कि उनमें देश को पुराने रिश्तों से ऊपर रखने की अच्छी समझ है। मोइत्रा ने यह भी कहा कि उनका ट्वीट विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं था, बल्कि जनहित के पक्ष में है।

  ममता बनर्जी हराने में नाकाम रहा तो छोड़ दूंगा राजनीति…सुवेंदु
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो वह राजनीति छोड़ देंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म किए जाने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था।

 सूडान और यूक्रेन पर हुई गंभीर चर्चा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज दोपहर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से मिलकर अच्छा लगा।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU