रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10.30 बजे वे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में शिरकत करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री श्रीमत शंकरदेव शोध पीठ के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 3.15 बजे वे शहीद गेंदसिंह के शाहदत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम 7 बजे मुख्यमंत्री पुलिस मितान सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात शाम 7.45 बजे वे रॉडा एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री रात 9 बजे अपने निवास लौटेंगे।