Todays precious point आज का अनमोल बिंदू

Todays precious point

Todays precious point  आज का अनमोल बिन्दु

Todays precious point  किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती परन्तु आपका सही निर्णय आपकी किस्मत जरूर बदल सकता है। बिना लक्ष्य के जीवन बिना पता लिखे लिफाफे की तरह होता है। जो कहीं भी नहीं पहुंच पाता इसलिए एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें कि जो आपको सुबह सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे।

लोगों के हाथों की कठपुतली मत बनो कि लोग आपका मजाक और तमाशा बनाते जाएं और आप बनते जाएं मोबाइल और दिमाग में अनावश्यक डेटा संग्रह ना करें अन्यथा स्पीड कम हो जाएगी​।

पसंदीदा रिश्तो को संभाल के रखिये ये खो गए तो Google भी नहीं ढूंढ पाएगा जीवन में वो समय भी आता है। जब बहस करने की ताक़त नहीं बचती तब मौन में सुकून और भीड़ से दूर बंद कमरा बड़ा ही अच्छा लगता है।

Todays precious point  हम सपने बुन तो लेते हैं और अपलोड भी तुंरत हो जाते हैं। पर डाउनलोड करने में सारी जिदगीं ही निकल जाती है। बड़े लोग अपने टैलेंट अपनी योग्यता से सफल बन जाते हैं। और हम लोग खुद के अंदर की खूबी खुद के अंदर के टैलेंट को ही नहीं खोज पाते।

जब हम अपना दुख बांटते हैं। तो वह कम नहीं होता लेकिन जब हम अपनी ख़ुशी साझा नहीं करते तो वह कम हो जाती है। याद रखो कि अपनी समस्याओं को केवल अंतर आत्मा के साथ साझा करना है। और अपनी ख़ुशी सबके साथ बाँटनी है।

 

Korba सौंदर्यीकरण के नाम पर ले ली एक तालाब की जान

जब मन कमजोर होता है । तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं। और जब मन मजबूत होता है। तो परिस्थितियां भी अवसर बन जाती हैं। हमारे जीवन में केवल समय और सांसे ही वास्तविक धन है। और दोनों ही निश्चित और सीमित हैं। समझदारी से खर्च करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU