जांजगीर चांपा। आज की जनधारा की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। जिले के महानदी और हसदेव नदी में अवैध खनन व परिवहन करने में खनिज अफसर की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर लगातार खबर प्रशासन पर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा का यहां से तबादला कर दिया गया है।
जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा का तबादला होते ही जिले के खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिला खनिज अधिकारी पर 50 फ़ीसदी तक राशि लेकर अवैध रेत खनन कराने का गंभीर आरोप था। इधर आज की जनधारा में जिले के महानदी और हसदेव नदी में बेतहाशा तरीके से हो रहे अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर लगातार खबर प्रकाशित की गई थी। साथ ही इतना ही नहीं अखबार की कटिंग को खनिज विभाग के मुख्य सचिव, प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री को ट्विटर व ईमेल के जरिए पूरे मामले से अवगत कराया गया था।
लिहाजा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा का यहां से रायपुर तबादला कर दिया गया है। लोगों का कहना है जिला खनिज अधिकारी हेमंत शेरपा के महज 1 साल के कार्यकाल में जिले में खनिज के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिला और सरकार को राजस्व की हानि हुई। उनके स्थान पर आये नए जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू से इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की उम्मीद की जा रही है।