TMC पंचायत उम्मीदवार को NIA ने किया गिरफ्तार

TMC

0 NIA ने कुछ दिन पहले उसके गोदाम पर छापेमारी की थी और अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन स्टिक जैसी भारी विस्फोटक सामग्री बरामद

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीरभूम जिले के एक टीएमसी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज घोष के रूप में हुई है. वह बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार था. NIA ने कुछ दिन पहले उसके गोदाम पर छापेमारी की थी और अमोनियम नाइट्रेट, जिलेटिन स्टिक जैसी भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. NIA ने उसके गोदाम से एक देशी पिस्तौल और गोला-बारूद भी जब्त किया था. मामले के संबंध में पूछताछ के लिए NIA ने उसे तलब किया था.

एजेंसी के सूत्र का दावा है कि कई नोटिसों के बावजूद, टीएमसी उम्मीदवार लगातार भाग रहा था और जांच अधिकारी के सामने पेश होने से इनकार कर रहा था. आखिरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीरभूम से सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार मनोज घोष को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोलकाता लाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी को कल कोलकाता में NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा

गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हुई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में टीएमसी के 10, बीजेपी के 3, कांग्रेस के 3 और सीपीआईएम के 2 कार्यकर्ताओं की जान चली गई. पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को हुई थी. सुरक्षा के लिहाज से पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया था.

हिंसा की वजह से दोबारा वोटिंग

बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया. बंगाल की 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा. इसके लिए आज सोमवार को वोट डाले गए. दरअसल, शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं. सोमवार को 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान हुआ. प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU