रायगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में दो युवक और एक महिला की जान चल गई. घटना कापू थाना क्षेत्र में धरमजयगढ़ कापू मार्ग चाल्हा मोड़ पर की है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर पैदल चल रही ग्रामीण महिला 35 वर्षीय ललिता मिंज को रौंदा. फिर बाइक से कापू तरफ जा रहे अमित किंडो और फकीर चंद को रौंदा हादसे में तीनों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक सारंगढ़ के रहने वाले हैं, जो सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करते थे. वहीं कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर कापू पुलिस मौके पर पहुंची है.