बलरामपुर। जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन स्कूलों के चपरासियों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की है। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन अनुपस्थित पाए जाने पर तीनों को निलंबित कर दिया गया।
निलंबित कर्मचारियों में कन्या हाई स्कूल बलरामपुर के प्यून धुरन राम, पूर्व माध्यमिक शाला पिंडरा के राकेश गुप्ता और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिलमा के प्यून रविंद्र इतगे शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा ने बताया कि इन कर्मचारियों के खिलाफ लगातार ड्यूटी में लापरवाही और अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।