बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दिवाली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरौली पारा गांव में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब बच्चों को नहीं देखा तो तलाश शुरू की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद जांच शुरू की गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
मृत बच्चों की पहचान मनिता हपका (6), नवीन हपका (4) और दिनेश कोरसा (5) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद गांव में गमगीन माहौल है और परिजन सदमे में हैं।