बिलासपुर, 10 नवंबर 2025: देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 11 से 13 नवंबर तक तीन दिवसीय पदयात्रा (Three Day Trek) का भव्य आयोजन होगा।

यात्रा का मार्ग और उद्देश्य
इस पदयात्रा में 150 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। यात्रा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के माँ काली मंदिर प्रांगण, विप्जना से प्रारंभ होकर राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक और शनिधरी होते हुए बिलासा चौक पहुंचेगी। प्रथम दिवस का समापन शबरी माता नवीन कन्या महाविद्यालय, बिलासपुर में सभा के साथ होगा।
दूसरे दिन, 12 नवंबर को यात्रा माँ महामाया के दर्शन के बाद कोटा नगर, तखतपुर और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लोरमी में रात्रि विश्राम करेगी। अभियान के अंतिम दिन 13 नवंबर को यात्रा लोरमी से प्रस्थान कर मुंगेली पहुँचेगी, जहां फव्वारा चौक, गुरुद्वारा चौक, नहर रोड और महाराणा प्रताप चौक पर भव्य समापन सभा आयोजित होगी।
यात्रा में होने वाली गतिविधियां
पद यात्रा के दौरान स्वदेशी भारत-आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, युवा प्रतिभाओं और स्थानीय कलाकारों का सम्मान, एक पेड़ मेरे नाम अभियान और श्रमदान जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
तोखन साहू ने इस यात्रा के महत्व पर कहा, “यह यूनिटी मार्च राष्ट्र को समर्पित एकता, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यह सरदार पटेल के एक भारत के स्वप्न और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के मिशन को जोड़ने का प्रयास है।”
Three Day Trek केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि देशभक्ति, एकता और आत्मनिर्भर भारत के संदेश का प्रतीक है, जो सरदार पटेल के सपनों के भारत को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।