रायपुर, 15 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में पीजी छात्रों और इंटर्न्स ने गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है। यह हड़ताल दंत चिकित्सकों के स्टाइपेंड संशोधन तथा बेहतर हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर की जा रही है।
छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया है। उनका कहना है कि ये मांगें लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण वे आंदोलन के लिए विवश हुए हैं।
छात्रों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:
- स्टाइपेंड का संशोधन मेडिकल पोस्टग्रेजुएट छात्रों के समान किया जाए तथा इसे बैकडेट से लागू किया जाए।
- सरकारी मेडिकल महाविद्यालयों के लिए जारी सभी सरकारी नोटिस, आदेश और फैसले स्वतः शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय पर भी लागू होने चाहिए।
- महिला पीजी छात्राओं के लिए अतिरिक्त हॉस्टल कक्ष उपलब्ध कराए जाएं अथवा अलग से महिला पीजी छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाए।
छात्रों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और इनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते हुए वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन जारी रखेंगे। कॉलेज प्रशासन से त्वरित वार्ता और समाधान की मांग की गई है ताकि शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो।